भाजपा बैठक: प्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए मंत्रियों व विधायकों को धरातल पर उतरकर करना होगा काम

bjp-meeting-ministers-and-mlas-will-have-to-work-on-the-ground-to-return-to-power-in-the-state
bjp-meeting-ministers-and-mlas-will-have-to-work-on-the-ground-to-return-to-power-in-the-state

धर्मशाला, 26 जून (हि.स.)। हिमाचल की सत्ता में फिर से वापसी के लिए भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मंत्रियों व विधायकों को धरातल पर उतरकर काम करने को कहा है। जयराम सरकार के मंत्रियों को रेस्ट हाउस का आराम छोड़ कार्यकर्ता के घरों में भोजन करने का फरमान जारी किया गया है। जिससे भाजपा कार्यकर्ता का मान सम्मान बढ़े व उनकी समस्याओं के हल भी निकलें। इतना ही नहीं मंत्रियों को शिमला से अपने विधानसभा क्षेत्र का रूट छोड़ पूरे प्रदेश में अपने-अपने विभाग का काम दिखाने को कहा गया है। सरकार व संगठन में सामन्वय के साथ मंत्रियों को अपना प्रवास अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के साथ-साथ जिस जिस जिला का प्रभारी बनाया गया है, वहां भी बढ़ाना होगा। मंत्रियों को भाजपा नेतृत्व ने अपनी परफारमेंस मेें परिवर्तन लाने को भी कहा है। जिससे सरकार के काम धरातल पर दिखें। भाजपा हिमाचल में मिशन रिपीट को लेकर आने वाले दिनों में कोरोना के नियमों के हिसाब से या तो वर्चुअल या फिर प्रत्यक्ष रूप से काम करेगी। इसके लिए पार्टी की प्रदेश, जिला व मंडल से लेकर बूथ तक की टीमें ही नहीं सभी मोर्चे, प्रकोष्ठ, त्रिदेव व पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन, प्रशिक्षण शिविर व कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। धर्मशाला में दो दिनों तक चली भाजपा वर्किंग कमेटी की बैठक में आने वाले डेढ़ साल में चलने वाली तमाम गतिविधियों का प्लान तैयार किया गया। जिससे उपचुनाव से लेकर आम चुनाव तक के लिए पार्टी योजनावद्ध ढंग से काम कर सके। भाजपा ने धर्मशाला के सतोवरी में दो दिवसीय बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल को भी मंच पर आगे स्थान देकर पार्टी में एकता का संदेश देने का प्रयास किया है। प्रदेश कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व को लेकर चल रही जंग के बीच भाजपा अपने कार्यकर्ताओं सहित जनता में पार्टी की एकता और हर कार्यकर्ता को काम देने की योजना पर काम करेगी। जिससे आने वाले चुनावों से पहले कार्यकर्ता के गुस्से को शांत करने के साथ-साथ उनकी छोटी मोटी समस्याओं का हल कर उन्हें साथ चलाया जा सके। विधानसभा चुनावों के लिए तैनात किए गए प्रभारी मंत्रियों को अपनी जिम्मेदारी बढ़ाने के साथ-साथ जीत सुनिश्चित करने के लिए हर दांव पेंच लगाने को कहा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in