Bike and car collided, two injured
Bike and car collided, two injured

बाईक और कार में भिड़ंत, दो घायल

मंडी, 10 जनवरी (हि. स.) । मंडी जिला के जोगिंद्रनगर उपमंडल के मकरीड़ी में रविवार 10 जनवरी को सुबह मोटर साइकिल कार से टकरा गई। जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए। जिन्हें उपचार केलिए अस्पताल ले जाया गया। मिली जानकारी के अनुसार बाईक नंबर एचपी 29बी 7849 और कार एचपी 28 -4983 का वेटरनरी हॉस्पिटल अस्पताल मकरिड़ी के नजदीक भिड़ंत हो गई। जिसमें अजय कुमार 25 वर्षीय सुपुत्र रंजीत सिंह और राजकुमार 33 वर्षीय सुपुत्र हरि सिंह निवासी खुद्दर तहसील जोगिंद्रनगर के निवासी हैं घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिसकर्मी एवं नायब तहसीलदार मकरिड़ी पूर्ण चंद कौंडल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि अजय कुमार को सिविल अस्पताल जोगिंदरनगर तथा राजकुमार को उपमंडल अस्पताल पालमपुर में भर्ती करवाया गया है। मामले की पुष्टि मुख्य आरक्षी पुलिस चौकी बस्सी ने की है उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.