Ban on transportation of poultry and poultry products increased by one week in Himachal
Ban on transportation of poultry and poultry products increased by one week in Himachal

हिमाचल में मुर्गी एवं मुर्गी उत्पादों के परिवहन पर रोक एक सप्ताह बढ़ी

शिमला, 18 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बाहरी राज्यों से आने वाले मुर्गी व मुर्गी उत्पादों के परिवहन पर अस्थाई रूप से लगाई गई रोक को एक और सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने सोमवार को बताया कि जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। मंत्री ने कहा कि प्रदेश में प्रवासी पक्षियों की मृत्यु दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और 17 जनवरी, 2021 को केवल 21 प्रवासी पक्षियों की मृत्यु की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बर्ड फ्लू बीमारी की अधिसूचना 6 जनवरी, 2021 को जारी की गई थी। कुछ दिनों से बाहरी राज्यों से मृत मुर्गियां प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में फैंकी जा रही थी। प्रदेश सरकार ने समय रहते इन मृत मुर्गियों के नमूने एकत्रित किए व प्रोटोकाॅल के अनुसार इन्हें नष्ट कर दिया और समूचे क्षेत्र को सैनीटाइज किया गया। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि भोपाल लैब से उपरोक्त नमूमों की जांच रिपोर्ट में एवियन एन्फ्लुएंजा- एच5एन8 वायरस की पुष्टि हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in