action-of-punjab-police-in-ponta-sahib-drug-seizure-from-factory
action-of-punjab-police-in-ponta-sahib-drug-seizure-from-factory

पोंटा साहिब में पंजाब पुलिस की कार्यवाई, फैक्ट्री से नशीली दवाई जब्‍त

30 लाख टैबलेट, कैप्सूल व फैक्ट्री मालिक हिरासत में नाहन, 28 मई (हि. स.)। शुक्रवार रात सिरमौर के पोंटा साहिब में पंजाब पुलिस ने हिमाचल पुलिस के सहयोग से पोंटा साहेब के देवी नगर में दवा बनाने वाली फैक्ट्री पर छापामारी की और सुबह फैक्ट्री मालिक को 30 लाख प्रतिबंधित दवा के साथ पकड़ कर पंजाब ले गयी। सिरमौर के पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि पोंटा साहिब की इस दवा फैक्ट्री के विरुद्ध पंजाब के अमृतसर में एफआईआर हुई थी, उसी सिलसिले में यह कार्यवाई की गयी है। इस कार्यवाई में सिरमौर पुलिस एवं ड्रग्स कंट्रोलर सिरमौर ने पूरा सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा। एसपी सिरमौर खुशहाल शर्मा ने बताया किपंजाब पुलिस के साथ हिमाचल पुलिस, दर्ज कंट्रोलर ने संयुक्त कार्यवाई को अंजाम दिया है। कम्पनी का सभी रॉ मेटीरियल सीज कर दिया गया है और दर्ज कंट्रोलर ने इस कम्पनी का लाइसेंस भी रद्द कर दिया है। शर्मा ने बताया कि सिरमौर पुलिस पिछले कई महीनो से नशे के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है और कई मामले भी सामने आये हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार /जितेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in