हिमाचल में 50 नगर निकाय चुनाव के लिए हुआ 42.20 फीसदी मतदान, हमीरपुर में पड़े सबसे ज्यादा वोट
शिमला, 10 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में 50 नगर निकाय चुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ। कोरोना काल में हुए इस चुनाव में पूरे राज्य में औसतन 42.20 फीसदी मतदान हुआ। जिलावार सर्वाधिक मतदान हमीरपुर में हुआ। यहां 69.80 फीसदी मतदान हुआ। सोलन जिला में सबसे कम 17.90 फीसदी मतदान हुआ। वहीं शिमला जिला के नारकंडा नगर निकाय में सबसे ज्यादा 88.8 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। राज्य में कुल एक लाख 77 हजार 286 मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 90 हजार 253 और महिला मतदाताओं की संख्या 86 हजार 971 है। कोरोना संक्रमित 59 मतदाताओं ने भी मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान संपन्न होने के बाद मतगणना कार्य शुरू हो गया है तथा देर रात नतीजे घोषित होने कर दिए जाएंगे। निकाय चुनाव में 1,196 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। साफ मौसम के बावजूद सुबह के समय मतदान की गति धीमी थी और शुरूआती दो घंटे में महज 11 फीसदी मतदान हुआ। दोपहर 12 बजे तक यह आंकड़ा 22 फीसदी और दोपहर दो बजे तक 36 फीसदी पहुंच गया। राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर में 63, चंबा में 69.60, हमीरपुर में 69.80, कांगड़ा में 34, कुल्लू में 59, मंडी में 27.70, शिमला में 44.80, सिरमौर में 58.90, सोलन में 17.9. और उना में 57.30 फीसदी मतदान हुआ। हिमचल में 29 नगर परिषदों और 21 नगर पंचायतों के लिए 401 वार्डों पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ था और मतदाताओं ने शाम 4 बजे तक मताधिकार का प्रयोग किया। चार से पांच बजे का समय कोरोना संक्रमित मतदाताओं के लिए निर्धारित किया गया था और इस दौरान प्रदेश भर में 59 कोरोना संक्रमितों ने वोट डाले। राज्य चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पुरे इंतजाम किए थे। सभी मतदान केंद्रों को सुरक्षा के लिहाज से सेनिटाइज किया गया। मतदान के दौरान लोगों ने मास्क पहन रखे और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया। कुछ स्थानों पर मतदाताओं को मास्क पहने रखने एवं सोशल डिस्टेंसिंग के लिए समझाते भी देखा गया। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील-hindusthansamachar.in