420-km-will-be-built-in-the-jalodi-holdings-long-tunnel-36465-crores-will-be-spent
420-km-will-be-built-in-the-jalodi-holdings-long-tunnel-36465-crores-will-be-spent

जलोड़ी जोत में बनेगी 4.20 किमी. लंबी सुरंग, 364.65 करोड़ होंगे खर्च

शिमला, 16 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि कुल्लू जिले में जलोड़ी जोत के नीचे से 4.20 किमी. लंबी सुरंग बनेगी। जलोड़ी जोत सुरंग की डीपीआर बनाने के लिए केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंसी के आधार पर नए सिरे से निविदाएं करने को कहा है। इस सुरंग के जल्द निर्माण के लिए विभाग ने टेंडर डॉक्यूमेंट बनाना शुरू कर दिया है और इसके लिए जल्द ही टेंडर काॅल कर दिए जाएंगे। इस सुरंग के निर्माण पर 364.65 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। मुख्यमंत्री ने यह जानकारी मंगलवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक सुरेंद्र शौरी द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सैंज-औट-लूहरी एनएच-305 को डबल लेन बनाने को अभी तक 70.82 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि एनएच को डबल लेन बनाने के लिए 1563.99 करोड़ रुपए की डीपीआर तैयार कर ली गई है। उन्होंने कहा कि इस एनएच पर जलोड़ी जोत के नीचे से 4.20 किमी. लंबी डबल लेन सुरंग बनेगी। इसके बनने से इस क्षेत्र के लोगों को भारी राहत मिलेगी। कांग्रेस सदस्य आशा कुमारी के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि डलहौजी के संगोटी गांव में जैसे ही निजी जमीन विभाग के नाम ट्रांसफर होगी, इस सड़क के निर्माण का काम शुरू करने के लिए एफसीए का केस तैयार कर आगामी कार्रवाई को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in