1935-people-killed-in-second-wave-of-corona-in-himachal
1935-people-killed-in-second-wave-of-corona-in-himachal

हिमाचल में कोरोना की दूसरी लहर में 1935 लोगों की गई जान

शिमला, 27 मई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर अधिक जानलेवा साबित हो रही है। इसके भयावह रूप का अंदाजा कोरोना मरीजों की लगातार हो रही मौतों से लगाया जा सकता है। दूसरी लहर में पहली लहर से दोगुनी मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि दूसरी लहर के दौरान राज्य में 1935 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जबकि पहली लहर में 982 लोगों की जान गई थी। दूसरी लहर में संक्रमण में अढ़ाई गुणा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पहली लहर के दौरान जहां राज्य में 58403 पाॅजिटिव मामले सामने आए थे, वहीं दूसरी लहर में ये आंकड़ा 125944 दर्ज किया गया। प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 का पहला मामला लगभग 15 माह पहले सामने आया था। राज्य सरकार द्वारा इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए समय पर उठाए गए कदमों के फलस्वरूप 23 फरवरी, 2021 को राज्य में केवल 200 सक्रिय मामले रह गए थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा दूसरी लहर के दौरान आवश्यकता के अनुसार अधोसंरचना तथा विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाया गया है। प्रदेश में टेस्टिंग, आइसोलेशन तथा उपचार पर बल दिया जा रहा है। पहली लहर के दौरान कुल 10 लाख 63 हजार 922 टेस्ट के मुकाबले दूसरी लहर आने के बाद अब तक 8 लाख 895 टेस्ट किए जा चुके हंै। प्रदेश में इस संक्रमण से बचाव के लिए 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 18 लाख 77 हजार 950 लोगों को कोविशील्ड की पहली खुराक दी जा चुकी है। प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में कोविड समर्पित स्वास्थ्य संस्थानों की संख्या में वृद्धि की हैं। प्रदेश में एक मार्च, 2021 को 11 ऐसे संस्थान थे, जिनमें 440 बिस्तर तथा 32 आईसीयू बिस्तर उपलब्ध थे, जबकि वर्तमान में प्रदेश में 56 कोविड समर्पित स्वास्थ्य संस्थानों में कुल 3860 बिस्तर तथा 291 आईसीयू बिस्तरों की सुविधा प्रदान की जा रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in