17-slums-burnt-to-ashes-in-una-loss-of-six-lakhs
17-slums-burnt-to-ashes-in-una-loss-of-six-lakhs

ऊना में 17 झुंग्गियां जलकर राख, छह लाख का नुक्सान

ऊना, 09 फरवरी (हि.स.)। ऊना मुख्यालय के साथ लगते गांव बरनोह में प्रवासी मजदूरों की 17 झुंग्गियां जलकर राख हो गई हैं। आग लगने से प्रवासी मजदूरों का सारा घरेलू सामान, बिस्तर, कपड़े, राशन, बर्तन, बच्चों की किताबों सहित नकदी जलकर राख हो गई। सूचना मिलते ही अग्रिशमन दलबल ऊना की टीम ने मौका पर पहुंचकर आग पर काबू तो पाया। लेकिन तब तक खड़पोश से बनी 17 झुंग्गियां जलकर पूरी तरह से राख हो गई थी। जबकि साथ लगती करीब 20 झुग्गिया फायर ब्रिगेड ने बचा ली। आग लगने से प्रवासी मजदूरों का करीब छह लाख का नुक्सान हुआ है। अचानक लगी आग से पीडि़त मजदूरों की खून पसीने से की गई कमाई जल गई है। अपने आशियाने जलने के बाद प्रवासी बिलख-बिलख रो रहे थे। जिसे देख हर किसी का दिल पसीज रहा था। मंगलवार दोपहर अपने काम के लिए जब प्रवासी मजदूर झुग्गियो से बाहर गए हुए थे तो बरनोह स्थित झुग्ग्यिों में अचानक ही आग की लपटें निकलती स्थानीय लोगों ने देखी तो आग की प्रचंड लपटें इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते 17 झुग्गियों को पलभर में जलाकर राख कर दिया। मौका पर प्रवासी मजदूर व उनके बच्चे अपने सामान को बचाने के लिए तो दौड़े लेकिन भीषण आग के आगे सब बेबस हो गया। आग को बुझाने का प्रयास भी किया लेकिन विकराल लपटों ने प्रवासी मजदूरों के पांव पीछे कर दिए। मामले की सूचना फायर बिग्रेड ऊना को दी गई। सूचना मिलते ही फायर बिगे्रड ऊना के दो दमकल वाहन दलबल सहित मौका पर पहुंचे। फायर बिग्रेड की टीम में शामिल अग्रिशमन अधिकारी नितिन धीमान, लीडिंग फायरमैन बलबीर सिंह, गगनचंद, छापे राम, फायरमैन रामपाल, पवन कुमार, मुकेश कुमार, राकेश कुमार, चालक सतनाम सिंह, नवीन कुमार, ने मौका पर पहुंचकर खासी मशक्कत के बाद आग को काबू किया। जिला फायर अधिकारी नितिन धीमान ने बताया कि बरनोह में आग से मुुंगेर जिला बिहार के मजदूरों की 17 झुग्गियां राख हो गई है। जिसमें छह लाख का नुक्सान आंका जा रहा है। साथ लगती झुग्गियों को बचा लिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in