16-cases-of-corona-infection-in-kangra-no-death-even-on-the-second-day
16-cases-of-corona-infection-in-kangra-no-death-even-on-the-second-day

कांगड़ा में कोरोना संक्रमण के 16 मामले, दूसरे दिन भी नही हुई कोई मौत

धर्मशाला, 27 जून (हि.स.)। कांगड़ा जिला में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि मंगलवार दूसरे दिन लगातार कोरोना संक्रमण से कोई मौत नही हुई है। जिला में 36 संक्रमित मरीजों ने कोरोना को मात दी है। सीएमओ कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जिला में मंगलवार को 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आज दूसरे दिन भी संक्रमण से कोई मौत दर्ज नही हुई है। उधर जिला में मंगलवार को कोरोना के 16 नए मामले आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 45,854 पंहुच गया है। जिला में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 267 पंहुच गई है जबकि 1029 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in