15-crore-was-filled-with-stuffing---chintpurni---pucca-tilla-road-devotees-will-get-freedom-from-jam
15-crore-was-filled-with-stuffing---chintpurni---pucca-tilla-road-devotees-will-get-freedom-from-jam

15 करोड़ से चकाचक हुआ भरवाई-चिंतपूर्णी-पक्का टिल्ला रोड़, श्रद्धालूओं को मिलेगी जाम से मुक्ति

ऊना, 11 अप्रैल(हि.स.)। प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां छिन्नमस्ताधाम चिंतपूर्णी को जोडऩे वाली करीब 15 किलोमीटर लंबे भरवाई-चिंतपूर्णी-पक्का टिल्ला सड़क का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा होगा। जिसका लाभ मां के दरबार आने वाले लाखों श्रद्धालुओं और क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। यह जानकारी एएनएस कंस्ट्रक््रशन कंपनी चेयरमैन व प्रबंध निदेशक महिंद्र शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इस पवित्र स्थल को जोडऩे वाली सड़क का शिलान्यास मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पांच नवंबर 2018 को किया था। और इस सिंगल रोड़ को चौड़ा व चकाचक करके का काम कंपनी ने फरवरी 2019 में शुरू किया था, जिसे बनाने में करीब 15.5 करोड़ की लागत आएगी। अब यह निर्माण कार्य समाप्ति की ओर है और मई माह में इसे पूरी तरह से पूरा करके जनता के सुपुर्द कर दिया जाएगा। इस सड़क के बन जाने से यात्रियों को ट्रैफिक जाम जैसी समस्या से छुटकारा मिलेगा। महिंद्र शर्मा ने कहा कि इस सड़क परियोजना के पूरा हो जाने के बाद मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों के अतिरिक्त नजदीकी गावों के लगभग 13000 लोगों को लाभ मिलेगा जोकि अपनी रोजाना दिन चर्या के लिए इस सड़क का उपयोग करते हैं। महिंद्र शर्मा ने बताया कि इस निर्माण कार्य को समयबद्ध रूप में पूरा करने के लिए कंपनी ने युद्धस्तर पर कार्य किया तथा अंतिम चरण का कार्य संपन्न करने के लिए नवीनतम एवं भारी मशीनरी उपकरणों के अतिरिक्त लगभग 100 मजदूरों, कारीगरों एवं इंजीनिरियों को लगाया गया। हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in