हमीरपुर में 110 कोरोना सैंपल निकले पाॅजीटिव

110-corona-samples-turned-positive-in-hamirpur
110-corona-samples-turned-positive-in-hamirpur

हमीरपुर, 14 मई (हि. स.) । जिला में 110 और लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। आरटी-पीसीआर टैस्ट में इनकी पुष्टि हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि इनके सैंपल 12 मई को लिए गए थे और इनकी रिपोर्ट शुक्रवार सुबह प्राप्त हुई है। खरवाड़ क्षेत्र के गांव कंजयाण, कांगू क्षेत्र के गांव मालग और जलाड़ी क्षेत्र के गांव कोटला में 7-7 लोगों तथा जलाड़ी क्षेत्र के गांव हौर में 5 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। तरक्वाड़ी और बटराण में 4-4 लोग, मोरसू में 3, रोपड़ी, जौड़े अंब क्षेत्र के गांव अघार, कराही, ताल क्षेत्र के गांव दयोट, ढनवान, कदरियाणी, चमसाई, खटवीं, दुरगाड़ा और खोरड़ में 2-2 लोग संक्रमित पाए गए हैं। सेरी, बणी, भकरेड़ी, मगनोटी, कोहा, उसनाड़ कलां, बाढू, उझोन, धमरोल, चतरौट, नेली, कड़ोहता, गरसाड़, कोटला, लदरौर, किरवीं, बडडू, दुलेहड़ा, तलासी कलां, धनेड़, बुधवीं, कारढो, कुसियार, कलवाड़ा, रटेरा, दरबोर, मनसाई, बुढाणा क्षेत्र के गांव साई, बटराण क्षेत्र के गांव साई, मंझेली, तेलकर, मंजरा, नघूं, भरमोटी, नादौन के वार्ड नंबर-1, नगरोटा बगवां क्षेत्र के गांव मुमता, बेला, घुरकल, खबली, ग्वालपत्थर, सेरा, अंबी, साहूं, झुलानी, त्रैमली, सुजानपुर के वार्ड नंबर-2 और वार्ड नंबर-5, टीहरा, थाती लोहियां, घरान बुसंडू, भलेठ और हमीरपुर के वार्ड नंबर-9 में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/उज्जवल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in