10-new-cases-in-the-district-including-three-more-infected-from-the-gyuto-buddhist-monastery-of-siddhbadi
10-new-cases-in-the-district-including-three-more-infected-from-the-gyuto-buddhist-monastery-of-siddhbadi

सिद्धबाड़ी के ग्यूतो बौद्ध मठ से तीन और संक्रमितों सहित जिला में 10 नए मामले

धर्मशाला, 02 मार्च (हि.स.)। धर्मशाला के सिद्धबाड़ी स्थित ग्यूतो बौद्ध मठ में कोरोना संक्रमण के मामले आने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को एक बार फिर बौद्ध मठ से तीन कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। यह छठा दिन है जब लगातार इस बौद्ध मठ से संक्रमितों के मामले सामने आए हैं। बौद्ध मठ में बीते गुरुवार को शुरू हुआ कोरोना संक्रमितों के सामने आने का सिलसिला छठे दिन भी जारी रहा। आज आए मामलों के बाद अब तक 163 तिब्बती बौद्ध भिक्षु कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं आज सात लोग कोरोना को हराने में कामयाब हुए हैं। मंगलवार को आए नए मामलों में तीन मामले ग्यूतो बौद्ध मठ से जबकि इनके अलावा संस्कृत विद्यालय बलाहर से 36 वर्षीय युवक, पालमपुर तहसील बदरदेवी से 58 वर्षीय व्यक्ति, फतेहपुर के ढगवार से 55 वर्षीय महिला, नगरोटा सूरियां से 18 वर्षीय युवक, कांगड़ा के शिल्ला चौक से 56 वर्षीय व्यक्ति, फतेहपुर के स्थाना से 17-17 वर्षीय दो युवतियां तथा नगरोटा बगवां से 42 वर्षीय महिला और 16 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उधर ग्यूतो बौद्ध मठ की बात करें तो पिछले छह दिनों के दौरान अब तक 163 तिब्बती बौद्ध भिक्षु सिद्धबाड़ी की ग्यूतो बौद्ध मठ से कोरोना संक्रमित आ चुके हैं। हालांकि प्रशासन ने आगामी 10 मार्च तक इस क्षेत्र को केंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है जिसके चलते यहां किसी भी व्यक्ति के आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उधर जिला में कोरोना के 10 नए मामले आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 8575 पंहुच गया है। जिला में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 207 पंहुच गई है जबकि 207 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in