हमीरपुर में एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना से संक्रमित
हमीरपुर में एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना से संक्रमित

हमीरपुर में एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना से संक्रमित

शिमला, 12 जून (हि.स.)। कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में शुक्रवार को एक परिवार के पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें दो महिलाएं, दो बच्चे एवं एक अन्य व्यक्ति शामिल है। यह सभी झांसी से लौटे और यहां कोरोना संक्रमित पाए गए एक व्यक्ति के प्राथमिक सम्पर्क हैं। संक्रमित व्यक्तियों को समर्पित कोविड केयर सेंटर भेजा जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि इनमें सुजानपुर तहसील के छनेर क्षेत्र की 34 वर्षीय महिला व उसका 10 वर्षीय बेटा, 59 वर्षीय बुजुर्ग एवं उनकी 57 वर्षीय पत्नी एवं एक 9 वर्षीय बच्ची शामिल है। इनमें से प्रथम चार गत 09 जून को संक्रमित पाए गए व्यक्ति के परिजन हैं और बच्ची भी उसकी नजदीकी रिश्तेदार है। यह व्यक्ति झांसी से 29 मई को लौटा था और गृह-संगरोध में रखा गया था। गत 09 जून को संक्रमण की पुष्टि के उपरांत इस व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर भेजा गया था। इस व्यक्ति की पत्नी व बेटा उसके साथ ही झांसी से लौटे थे और उसके माता-पिता व एक अन्य बच्ची भी उसके प्राथमिक सम्पर्कों में शामिल हैं। इसके साथ ही हमीरपुर जिला में कोरोना का आंकड़ा 131 पहुंच गया है। इनमें सक्रिय रोगियों की संख्या 38 है। 92 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं और एक मरीज की मृत्यु हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.