डीएलएड प्रवेश परीक्षा की अस्थाई उत्तर कुंजी जारी, 27 तक जता सकते हैं आपत्तियां
धर्मशाला, 23 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा बीते 19 जुलाई को आयोजित की गई डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) प्रवेश परीक्षा की अस्थाई उत्तर कुंजी (आंसर-की) बोर्ड की बेवसाइट पर अपलोड कर दी है। बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि उत्तर कुंजी की ए,बी,सी और डी सीरिज को अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड की बेवसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी उत्तर कुंजी को देखकर उसमें किसी भी तरह की विसंगति या गलती के बारे में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को प्रमाणित पुस्तकों से लिए गए साक्ष्यों के आधार पर बोर्ड आपत्तियों व गलतियों को 27 जुलाई तक बोर्ड के पेपर सैटिंग शाखा के अनुभाग अधिकारी के फैक्स नम्बर 01892-225419 या 222817 पर भेज सकते हैं या फिर ई मेल आईडी पर मेल कर सकते हैं। यही नही अभ्यर्थी व्यक्तिगत तौर पर भी कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in