कोरोना संक्रमण से दम तोड़ने वाली 55 वर्षीय महिला का नाहन में हुआ अंतिम संस्कार
नाहन, 26 जुलाई (हि. स.)। शिमला के आईजीएमसी में शनिवार देर रात कोरोना संक्रमण से दम तोड़ने वाली 55 वर्षीय महिला का रविवार को नाहन में अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के साथ-साथ उचित व्यवस्था की थी। पूरे प्रोटोकॉल के तहत शव का अंतिम संस्कार किया गया। दरअसल संक्रमित से महिला की मौत के बाद परिवार ने नाहन में ही अंतिम संस्कार की इच्छा जाहिर की थी। जिला रेड क्रास सोसायटी के माध्यम से बीती शनिवार देर रात ही महिला के पति ने आईजीएमसी से शव की सुपुर्दगी ले ली थी, जिसके बाद शव को नाहन लाया गया और रविवार को उसका यही पर अंतिम संस्कार किया गया। मृतक महिला शहर के गोबिंदगढ़ मोहल्ला से ताल्लुक रखती थी, जहां से पिछले 10 दिनों में कोरोना संक्रमण के 160 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। डीसी सिरमौर डा. आरके परूथी ने बताया कि कोरोना से पाॅजीटिव मृतक महिला को बीती 22 जुलाई को आईजीएमसी रेफर किया गया था। महिला को किडनी के साथ शूगर की भी समस्या थी। देर रात महिला की कोरोना से मौत हो गई है। महिला के शव को शिमला से लाकर नाहन में नगर परिषद के माध्यम से उसके अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन की तरफ से माकूल व्यवस्था की गई। डीसी ने कहा कि कोरोना से महिला की मौत बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। लिहाजा वह सभी से आग्रह करना चाहेंगे कि कोरोना वायरस को हल्के में न लें और प्रशासन द्वारा समय-समय पर जो भी दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं, उसका कड़ाई से पालन करें। बता दें कि नाहन से ताल्लुक रखने वाली इस महिला की मौत के बाद जहां हिमाचल में कोरोना से मौत का आंकड़ा 12 पहुंच गया है, वहीं जिला सिरमौर में कोरोना से यह पहली मौत हुई है। हिन्दुस्थान समाचार /जितेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in