अपडेट: तकनीकी खराबी के कारण डीएलएड प्रवेश परीक्षा की अस्थाई उत्तर कुंजी बोर्ड की बेवसाइट से हटाई गई
हिमाचल-प्रदेश
अपडेट: तकनीकी खराबी के कारण डीएलएड प्रवेश परीक्षा की अस्थाई उत्तर कुंजी बोर्ड की बेवसाइट से हटाई गई
धर्मशाला, 23 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा बीते 19 जुलाई को आयोजित की गई डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) प्रवेश परीक्षा की अस्थाई उत्तर कुंजी (आंसर-की) को तकनीकी खराबी के कारण बोर्ड की बेवसाइट से हटा दिया गया है। बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि उत्तर कुंजी की ए,बी,सी और डी सीरिज को अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड की बेवसाइट पर गुरूवार सुबह अपलोड कर दिया गया था। लेकिन तकनीकी खराबी के कारण इसे फिलहाल हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब इसे नए सिरे से बाद में बोर्ड की बेवसाइट में अपलोड किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in