सूरजकुडं मेले में देशी-विदेशी कलाकारों ने अपनी कला से बांधा समा, दर्शक प्रस्तुति देख थिरकने पर हुए मजबूर

Surajkund mela: मयूर भट्टïचार्य, अभिषेक, सिद्धिका व अन्य कलाकार शामिल रहे। नयनिका घोष ने 5 वर्ष की आयु से ही कत्थक नृत्य का प्रशिक्षण लेना शुरू किया।
सूरजकुडं मेले में देशी-विदेशी कलाकारों ने अपनी कला से बांधा समा
सूरजकुडं मेले में देशी-विदेशी कलाकारों ने अपनी कला से बांधा समा

फरीदाबाद, एजेंसी। 36 वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला में पर्यटक जहां एक ओर शिल्पकारों की कृतियों का अवलोकन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर छोटी व बड़ी चौपाल पर देशी व विदेशी कलाकार अपनी पारंपरिक वेशभूषा में शानदार प्रस्तुतियों से धमाल मचा रहे हैं। सोमवार को छोटी चौपाल हरियाणवी, पंजाबी के अलावा कत्थक नृत्य, सूफी गायन, गजल गायन के साथ-साथ जिम्बाबवे एवं दक्षिणी सूडान के कलाकारों की प्रस्तुतियों का शानदार संगम का गवाह बनी।

चौपाल पर एवं संजीवनी की पिता-पुत्री की जोड़ी ने दर्शकों की लूटी वाहवाही

दर्शक इन सभी प्रस्तुतियों पर थिरकते रहे तथा उन्होंने शानदान प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद उठाया। शिल्प मेला में छोटी चौपाल पर प्रतिदिन की तरह सुबह से ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर शाम तक चलता रहा। इस चौपाल पर झम्मलमीर एवं संजीवनी की पिता-पुत्री की जोड़ी ने गजल गायन में बेहतरीन प्रस्तुति से दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। उन्होंने वो वादे पे वादा किए जा रहे हैं हम इस आस पे जिए जा रहे हैं, तमन्ना है मैं देखूं और मुझे देखा करे कोई, बडा मासूम अरमां है, अगर पूरा करे कोई, दिल ना तोड मेरा खुदा के लिए जैसी प्रस्तुतियों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। अगली प्रस्तुति में जिम्बाबवे के 11 कलाकारों ने बाबुम्बा नृत्य के माध्यम से अपने देश की समृद्ध संस्कृति की दर्शकों पर अमिट छाप छोडी।

दक्षिणी सूडान के कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में दर्शकों का लिया मन मोह

इस प्रस्तुति के दौरान कलाकारों एवं दर्शकों की अलग-अलग भाषाएं भी कोई बाधा नहीं बनी और दर्शकों ने इन कलाकारों की प्रस्तुति का भरपूर आनंद उठाया तथा तालियों की गडगडाहट से कलाकारों का हौंसला बढाया। दक्षिणी सूडान के कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में अपने देश के परंपरागत समूह नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। देश की प्रसिद्ध कत्थक नृतकी नयनिका घोष तथा उनकी टीम ने कत्थक नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध किए रखा। उन्होंने मलहार की प्रस्तुति से समापन किया।

मयूर भट्टïचार्य, अभिषेक, सिद्धिका व अन्य कलाकार रहे शामिल

इनके साथ मयूर भट्टïचार्य, अभिषेक, सिद्धिका व अन्य कलाकार शामिल रहे। नयनिका घोष ने 5 वर्ष की आयु से ही कत्थक नृत्य का प्रशिक्षण लेना शुरू किया। उन्होंने महान कत्थक कलाकार बिरजु महाराज से भी कत्थक नृत्य का प्रशिक्षण लिया तथा अपनी प्रस्तुतियों से देश-विदेशों में अपने देश की संस्कृति का परचम लहराया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम की अगली प्रस्तुति में नरेश जैकब फिल्मी बैंड की टीम ने हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध गीतों की प्रस्तुतियों के साथ-साथ पंजाबी गीतों पर भी दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in