पलवल: अनुशासित कार्यकर्ता भाजपा की शक्ति: दीपक मंगला

palwal-bjp-workers-never-stop-and-get-tired-deepak-mangla
palwal-bjp-workers-never-stop-and-get-tired-deepak-mangla

पलवल, 26 जुलाई (हि.स.)। भाजपा धतीर मंडल की कार्यकारिणी बैठक के साथ ही पलवल विधानसभा के तीनों मंडलो की बैठक सोमवार को संपन्न हुई । बैठक में विधायक दीपक मंगला ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के गुणों की बात करते है तो सबसे पहला गुण है भाजपा के कार्यकर्ता कभी रूकते और थकते नहीं है। बैठक मंडल अध्यक्ष दिनेश कौशिक की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें विधायक दीपक मंगला विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के साथ किया गया। जिसके प्रथम सत्र में मंडल अध्यक्ष दिनेश कौशिक ने मंडल स्तर पर हुए कार्यक्रमों का विवरण रखा एसवाईएल नहर के लिए उपवास रखना हो, कृषि बिलों के फायदे समझाने के लिए घर-घर बिल की प्रतियां पहुंचाने का कार्य हो। कोरोना काल में सैनिटाइजर और मास्क वितरण भी किया गया। विधायक दीपक मंगला ने भाजपा के 7 वर्ष के कार्यकाल में संपन्न हुए कार्यों को कार्यकर्ताओं के सम्मुख रखा, जिसमें कश्मीर धारा 370 हटाने का कार्य ,राम मंदिर के विवाद को सुलझा कर राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने, तीन तलाक को हटाकर मुस्लिम महिलाओं के सशक्तिकरण का कार्य, दुधोला में स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी पलवल के दोनों तरफ केजीपी और केएमपी का निर्माण आयुष्मान भारत के माध्यम से गरीब लोगों के मुफ्त इलाज की सुविधा, उज्जवला योजना के माध्यम से गरीब घरों की महिलाओं को धुंए से मुक्ति देने का कार्य ,किसान सम्मान निधि और एलिवेटेड पुल पलवल के लिए जिसका निर्माण कार्य जोरों पर है उन्होने विवरण देते हुए बताया कि सरकार अंत्योदय की भावना के तहत कोरोना काल में नवंबर तक 80 करोड लोगों को मुफ्त राशन देने का कार्य कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरूदत्त/संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in