हरियाणा के नूंह में फिर से इंटरनेट सेवाएं बंद, ब्रजमंडल यात्रा के ऐलान के बाद सरकार का फैसला

नूंह में हिंदू संगठनों द्वारा शोभा यात्रा निकाले जाने के ऐलान के बाद हरियाणा सरकार ने नूंह जिले में 28 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।
हरियाणा के नूंह में फिर से इंटरनेट सेवाएं बंद
हरियाणा के नूंह में फिर से इंटरनेट सेवाएं बंद

चंडीगढ़, हि.स.। नूंह में हिंदू संगठनों द्वारा शोभा यात्रा निकाले जाने के ऐलान के बाद हरियाणा सरकार ने नूंह जिले में 28 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। सरकार ने यह फैसला जिला उपायुक्त की सिफारिश पर लिया है। हरियाणा के गृह सचिव ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

ब्रजमंडल यात्रा के ऐलान के बाद सरकार का फैसला

विश्व हिंदू परिषद द्वारा 28 अगस्त को दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया गया है। नूंह जिला प्रशासन ने हालात को देखते हुए यह यात्रा स्थगित करने का सुझाव देते हुए अधिकारिक मंजूरी नहीं दी है। हिंदू संगठन शोभा यात्रा निकालने पर अड़े हुए हैं।

इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाने की सिफारिश की

इसी के चलते नूंह के जिला उपायुक्त ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सरकार से इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाने की सिफारिश की थी। शनिवार को हरियाणा के गृह सचिव ने 26 अगस्त से 28 अगस्त तक नूंह में इंटरनेट सेवाओं, बल्क मैसेज सेवा को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in