पलवल में टला बड़ा हादसा, बच्चों को ले जा रही स्कूल बस में लगी आग, लोगों ने बचाई विद्यार्थियों की जान

आग किन कारणों से लगी अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। आशंका जताई जा रही है कि शॉट सर्किट की वजह से ही बस में लाग लगी है।
पलवल में बच्चों को ले जा रही चलती स्कूल बस में लगी भीषण आग
पलवल में बच्चों को ले जा रही चलती स्कूल बस में लगी भीषण आग

पलवल, एजेंसी। पलवल में छात्रों से भरी एक स्कूल बस में अचानक चलते समय आग लग गई। आसपास के लोगों ने अंदर बैठे सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कुछ ही देर में बस आग का गोला बन गई। फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

लोग तुरंत बस की तरफ दौड़े और अंदर बैठे बच्चों को बाहर निकाला

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह पुराने जीटी रोड पर शहर थाना के पास चलती बस में आग लग गई। लोग तुरंत बस की तरफ दौड़े और अंदर बैठे बच्चों को बाहर निकाल लिया। कुछ देर में आग बढ़ती ही चली गई और पास की दुकानों के साइन बोर्ड को भी अपनी चपेट में ले लिया।

आग लगने के कारण का फिलहाल खुलासा नहीं

जानकारी के अनुसार जिस स्कूल में बच्चे पढ़ते हैं, उसकी अपनी कोई स्कूल बस नहीं है। बच्चों को लाने ले जाने के लिए उनके पेरेंट्स ने ही उस बस को हायर किया हुआ था। आग किन कारणों से लगी अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। आशंका जताई जा रही है कि शॉट सर्किट की वजह से ही बस में लाग लगी है। फिलहाल, जिला प्रशासन को चाहिए कि वह इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच करें।

स्कूल बस में लगी आग से बच्चों को तो कोई नुकसान नहीं

फायर अधिकारी दमकल विभाग लेखराज ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों से सूचना प्राप्त हुई। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। स्कूल बस में लगी आग से बच्चों को तो कोई नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन उनके बैग जलकर राख हो गए।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in