Loksabha Election: गुरुग्राम सीट का पूरा आकड़ा, इतने मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
raftaar.in

Loksabha Election: गुरुग्राम सीट का पूरा आकड़ा, इतने मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

Loksabha Election: चुनाव आयोग ने देश में लोकसभा चुनावो की तारीखों का ऐलान कर दिया है। वहीं राजधानी से सटे हरियाणा में छठे चरण में चुनाव होंगे।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। चुनाव आयोग ने देश में लोकसभा चुनावो की तारीखों का ऐलान कर दिया है। वहीं राजधानी से सटे हरियाणा में छठे चरण में चुनाव होंगे। आने वाली 25 मई को गुरुग्राम लोकसभा सीट में चुनाव होना है। यहां 25 लाख मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। वहीं चुनाव आयोग 4 जून को मतदान की गणना करेगा।

गुरुगुग्राम लोकसभा क्षेत्र में इस बार 3 लाख 43 हजार से ज्यादा मतदाता बढ़ गए हैं

जहां पूरे देश में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इसके साथ ही देश में आचार संहिता लागू हो गई है। अभी तक बीजेपी ने ही अपने लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा की है। जबकि Congress, INLD, JJP और BSP ने अपने लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। वर्ष 2019 में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला रहा था। चुनाव आयोग के आकड़ो के अनुसार वर्ष 2019 की तुलना में गुरुगुग्राम लोकसभा क्षेत्र में 3 लाख 43 हजार से ज्यादा मतदाता बढ़ गए हैं। इसमें 1 लाख से ज्यादा मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। जहां पिछले लोकसभा चुनाव(वर्ष 2019) में गुरुगुग्राम लोकसभा क्षेत्र में 21 लाख 50 हजार 668 मतदाता थे। वहीं यह वर्ष 2024 में बढ़कर 24 लाख 94 हजार 44 मतदाता तक हो गयी है।

ये हैं आकड़े

जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 के लिए निर्वाचन विभाग पूरी तैयारी कर रहा है। उनकी जानकारी के अनुसार गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में गुरुग्राम, रेवाड़ी और नूंह क्षेत्र की 9 विधानसभा सीटें शामिल हैं। इनमे बावल, रेवाड़ी, पटौदी, बादशाहपुर, गुरुग्राम, सोहना, नूंह, फिरोजपुर झिरका व पुन्हाना हलका शामिल हैं।

चुनाव आयोग के आकड़ो के अनुसार बावल विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 24 हजार 458 मतदाता, रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 46 हजार 801 मतदाता, पटौदी विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 45 हजार 787, बादशाहपुर हलके में 4 लाख 62 हजार 765, गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में 4 लाख 5 हजार 814 व सोहना विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 70 हजार 259 मतदाता, नूंह विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 310 मतदाता, फिरोजपुर झिरका में 2 लाख 38 हजार 807 मतदाता और पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 99 हजार 43 मतदाता हैं।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in