गुरुग्राम में अस्पताल के बाहर कैंसर के नकली इंजेक्शन बेचने का मास्टर माइंड गिरफ्तार, लोगों से लूटे लाखों रुपये

मुख्यमंत्री उडनदस्ता को गुप्त सूचना मिली थी कि सेक्टर-52 में निजी अस्पताल के आसपास कैंसर के नकली इंजेक्शन बेचने का गिरोह सक्रिय है।
गुरुग्राम में अस्पताल के बाहर कैंसर के नकली इंजेक्शन बेचने का मास्टर माइंड गिरफ्तार
गुरुग्राम में अस्पताल के बाहर कैंसर के नकली इंजेक्शन बेचने का मास्टर माइंड गिरफ्तार

गुरुग्राम, एजेंसी। गुरुग्राम के सेक्टर-52 में निजी अस्पताल के बाहर कैंसर के नकली इंजेक्शन बेचने के मास्टर माइंड को मुख्यमंत्री उडऩदस्ता व ड्रग्स विभाग की टीम ने दबोचा है। उसे सेक्टर-62 नोएडा से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम कनिष्क राजकुमार है, जो 28 अप्रैल 2023 को गुरुग्राम के नामी अस्पताल के बाहर से पकड़े गए आरोपी मोतीउर रहमान अंसारी के लिए काम करता था। प्राथमिक पूछताछ में उसने बताया है कि उनके पास दवाइयां खरीदने, बेचने की कोई कंपनी नहीं है।

आरोपी इंजेक्शन के लिए कैंसर पीड़ित मरीज से लेता था ढाई लाख रुपये

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री उडनदस्ता को गुप्त सूचना मिली थी कि सेक्टर-52 में निजी अस्पताल के आसपास कैंसर के नकली इंजेक्शन बेचने का गिरोह सक्रिय है। टीम ने पुख्ता इनपुट जुटाकर इस पर कार्रवाई को आगे बढ़ाया। बीती 21 अप्रैल 2023 को मुख्यमंत्री उडनदस्ता व ड्रग्स विभाग की टीम ने सेक्टर-52 से ही कैंसर के नकली इंजेक्शन बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। पता चला कि वह एक इंजेक्शन के लिए कैंसर पीड़ित मरीज से ढाई लाख रुपये लेता था।

आरोपित मोतीउर रहमान अन्सारी ने भी आत्मसमर्पण कर दिया

आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम संदीप बताया था। उसके पास से कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाले डेफीब्रोटाइड इंजेक्शन भी मिले, जो कि नकली थे। आरोपी संदीप मूलरूप से कोलकाता का रहने वाला था, इस समय वह दिल्ली में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में किराए पर रहता था। आरोपी संदीप ने पूछताछ में खुलासा किया था कि वह मोतीउर रहमान अंसारी नामक व्यक्ति के लिए काम करता है। तभी से पुलिस व ड्रग्स विभाग की टीम उसकी तलाश में थी। बीती 28 अप्रैल को मुख्य आरोपित मोतीउर रहमान अन्सारी ने भी आत्मसमर्पण कर दिया था।

इस मामले में और लोग भी शामिल हो सकते हैं

अब बुधवार को इस पूरे प्रकरण के मास्टर माइंड को भी नोएडा से दबोच लिया गया। उसका नाम कनिष्ठ राजकुमार है। कनिष्क राजकुमार को मुख्यमंत्री उडऩ दस्ता, ड्रग्स विभाग व अपराध शाखा की सांझा टीम की ओर से नोएडा के सेक्टर-62 से गिरफ्तार किया गया। शक है कि इस मामले में और लोग भी शामिल हो सकते हैं। आरोपी कनिष्क को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

Related Stories

No stories found.