नारनौल: शुरू हुआ डायल 112 प्रोजेक्ट, क्राइम पर लगेगा अंकुश

dial-112-project-started-crime-will-be-curbed
dial-112-project-started-crime-will-be-curbed

नारनौल, 12 जुलाई (हि.स.)।डायल 112 इमरजेंसी रिस्पांस एंड सपोर्ट सिस्टम प्रदेश भर में सोमवार से शुरू हो गया है। अब अगर किसी को पुलिस, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की तत्काल सहायता की जरूरत है तो वह सीधे 112 नंबर पर कॉल कर सकता है। सोमवार से यह योजना महेंद्रगढ़ जिले में भी शुरू हो गई है। जिला स्तर पर महेंद्रगढ़ जिले में डायल 112 प्रोजेक्ट का कार्यभार डीआई के पद पर कार्यरत इंस्पेक्टर मुनीश को दिया गया है।

एसपी चंद्रमोहन ने बताया कि जिले के 8 थानों में दो-दो इनोवा गाडिय़ां दी गई हैं। पुलिस विभाग के लिए डायल 112 प्रोजेक्ट एक क्रांतिकारी कदम है और इसके माध्यम से लोगों को आपात स्थिति में तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त होगी। जिला में इस प्रोजेक्ट के बेहतर क्रियांवन के लिए प्रशिक्षित कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में 16 गाडिय़ों पर 96 प्रशिक्षित पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि जिले में 8 थाने हैं। जिसमें सिटी थाना नारनौल, सदर थाना नारनौल, नांगल चौधरी थाना, अटेली थाना और सिटी थाना महेंद्रगढ़, सदर थाना महेंद्रगढ़, कनीना थाना, सतनाली थाना शामिल हैं। इन सभी को डायल 112 प्रोजेक्ट के तहत दो-दो इनोवा गाडिय़ां दी गई हैं। इन सभी 16 इनोवा गाडिय़ों में चालक से लेकर जो पुलिस कर्मचारी तैनात किए हैं, सभी को एक महीने पहले ही डायल 112 के लिए ट्रेनिंग दी जा चुकी है। डायल 112 पर नियुक्त करने से पहले एसपी ने पुलिस कर्मचारियों से आवेदन भी मांगे थे। जो इच्छुक थे, उन्हें ट्रेनिंग दिलाई गई है और ट्रेनिंग वालों को ही इन गाडिय़ों पर तैनात किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in