भिवानी: सांसद के खिलाफ उतरे पशु चिकित्सक

veterinarian-came-out-against-mp-in-bhiwani
veterinarian-came-out-against-mp-in-bhiwani

भिवानी, 02 जुलाई (हि.स.)। सांसद मेनका गांधी द्वारा पशु चिकित्सक के खिलाफ प्रयोग की गई अभद्र भाषा के विरोध में शुक्रवार को पशुपालन एवं डेयरी भिवानी के पशु चिकित्सिकों ने रोष जताते हुए नारेबाजी की तथा मांग की कि सांसद पशु चिकित्सकों से मांगी मांगे।

इस मौक पर पशु चिकित्सक संघ के प्रधान सुरेश सांगवान ने कहा कि पिछले कई दिनों से सांसद मेनका गांधी की ऑडियो वायरल हो रही है, जिसमें सांसद पशु चिकित्सकों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रही हैं। एक सांसद द्वारा इस तरह की भाषा का प्रयोग करना निदंनीय है। इसी के विरोध में पशु चिकित्सकों में भारी रोष हैं और वे मांग करते हैं कि सांसद पशु चिकित्सकों से मांगी मांगे, नहीं तो पशु चिकित्सक अपना आंदोलन तेज करेंगे। उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सकों ने फैसला लिया है कि भिवानी जिला से तीन पशु चिकित्सकों डॉ. विजय सनसनवाल, डॉ.. प्रवीण ठाकन व डॉ. मनजीत सोनी को राज्य स्तर की कार्यकारिणी में भेजा जाए, ताकि भविष्य के लिए मजबूत कार्यकारिणी बन सकें और पशु चिकित्सकों पर होने वाले अन्याय की मजबूती से मांग उठाई जा सकें। इस मौके पर कार्यकारिणी सदस्य डॉ. प्रवीण ठाकन ने कहा कि सांसद की अभद्र भाषा की ऑडिया व ज्ञापन उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार इंद्रवेश संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in