तीन बार माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली अनीता कुंडू अब फहराएंगी मकालू पर तिरंगा, सीएम खट्टर से लिया आशीर्वाद

वर्ष 2020 में अनीता कुंडू को राष्ट्रपति की ओर से एडवेंचर के सबसे बड़े अवॉर्ड तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
तीन बार माउंट एवरेस्ट फतेह करने वाली अनीता कुंडू अब करेंगी मकालू पर चढ़ाई
तीन बार माउंट एवरेस्ट फतेह करने वाली अनीता कुंडू अब करेंगी मकालू पर चढ़ाई

चंडीगढ़, एजेंसी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से उनके निवास पर विश्वविख्यात पर्वतारोही अनीता कुंडू अनिता कुंडू ने मुलाकात की और अपने अगले लक्ष्य के लिए मुख्यमंत्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। मनोहर लाल ने अनीता कुंडू को सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।

अनीत कुंडू मकालू पर फहराएंगी तिरंगा

विश्वविख्यात पर्वतारोही, तीन बार दुनियाँ के सबसे ऊँचे शिखर माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराने वाली भारत की बहादुर बेटी अनीता कुंडू ने बताया कि अब वे नेपाल स्थित 8481 मीटर ऊँची चोटी माउंट मकालू पर चढ़ाई करेंगी और वहां भारतीय तिरंगा फहराएंगी। अपनी इस महत्वपूर्ण यात्रा से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में अनीता कुंडू को राष्ट्रपति की ओर से एडवेंचर के सबसे बड़े अवॉर्ड तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in