jamnagar-committee-constituted-to-investigate-allegations-of-sexual-harassment-of-hostess-in-kovid-hospital
jamnagar-committee-constituted-to-investigate-allegations-of-sexual-harassment-of-hostess-in-kovid-hospital

जामनगर : कोविड अस्पताल में परिचारिका के यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए समिति गठित

जामनगर/अहमदाबाद,16 जून (हि.स.)। जामनगर के सरकारी कोविड अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एक महिला परिचारक के याैन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। जामनगर कलेक्टर ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया। सुपरवाइजर के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप की गूंज उठी है| मुख्यमंत्री और गृह राज्य मंत्री ने जामनगर कलेक्टर की कड़ी जांच के आदेश दिए हैं| की है| समिति ने हाल ही में महिला परिचारकों से बयान लेना शुरू किया है। जामनगर के सरकारी कोविड अस्पताल में कोरोना मरीजों की निगरानी के लिए 500 से अधिक परिचारकों को नियुक्त किया गया था। इनमें से कुछ महिला परिचारकों ने अपने सुपरवाइजर पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया था। महिला परिचारक के गंभीर आरोपों को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया। बुधवार को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने जामनगर के कलेक्टर से फोन पर मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जामनगर कलेक्टर ने प्रांत अधिकारी के नेतृत्व में एक जांच समिति गठित की गई है। समिति में एक प्रांतीय अधिकारी, एएसपी और डेंटल कॉलेज के डीन शामिल हैं। समिति ने हाल ही में महिला परिचारकों से बयान लेना शुरू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में पहले भी एक महिला परिचारक ने पर्यवेक्षक पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। महिला परिचारक के समर्थन में डॉक्टर का भी नाम सामने आया था। डॉक्टर ने गोपनीयता रहने पर कलेक्टर द्वारा नियुक्त समिति के समक्ष अपना बयान देने को तैयार है। हिन्दुस्थान समाचार/हर्ष शाह

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in