corona-vaccination-campaign-of-rabari-community-in-ahmedabad
corona-vaccination-campaign-of-rabari-community-in-ahmedabad

अहमदाबाद में रबारी समुदाय का कोरोना टीकाकरण अभियान

- हर दिन एक हजार युवा समुदाय के नागरिकों के लिए वैक्सीन के 3 हजार स्लॉट बुक करते हैं - समाज के नागरिकों की मदद के लिए समाजसेवियों का एक दल बनाया अहमदाबाद,12 जून (हि.स.) । देश में कोरोना की दूसरी लहर से हा-हाकार मचा रहा। अहमदाबाद भी इससे अछूता नहीं रहा । इस दौरान लोगों को इलाज के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन अब यह लहर भी जल्दी काबू में आ गई है। ऐसे में हर समाज के लोग मदद के लिए आगे आए हैं। इसी तरह अहमदाबाद में रबारी समुदाय के युवाओं ने रबारी समुदाय सेवा समिति नाम से अभियान शुरू किया है। इसमें समाज के नागरिकों को कोरोना के टीकाकरण के लिए एक अभियान शुरू किया है। रोजाना 3 हजार स्लॉट बुक किए जाते हैं। अधिक उम्र के नागरिकों को एक वाहन में टीका लगाया जाता है। एक तरफ लोगों को स्लॉट बुक करने में परेशानी हो रही है। इस दौरान रबारी समाज के युवा आगे आए हैं। उन्होंने रबारी सेवा समिति नामक एक समूह का गठन किया है। एक हजार कार्यकर्ता समाज में व्यक्तियों के लिए प्रतिदिन वैक्सीन स्लॉट बुक करते हैं। शहर के सभी वार्डों में रहने वाले समुदाय के लोगों के लिए अलग-अलग टीम बनाकर तीन हजार वैक्सीन स्लॉट बुक किए जा रहे हैं| अहमदाबाद में वादज,वासना, अमराईवाडी,रामोल,लांभा और सरखेज जेसे वोर्डों मे ज्यादा समाज के लोग रहते है | इस संबंध में रबारी समाज के कार्यकर्ता मुकेश रबारी ने कहा, ''हमने दूसरी लहर में 50 लाख रुपये की किट दी थी। ऑक्सीजन की कमी के चलते हमने समाज के लोगों को ऑक्सीजन मुहैया कराई। तौकते तूफान के दौरान गिर पंथक में पशुधन को चारा, लोगों के लिए तिरपाल पहुंचाया। टीकाकरण अभियान के चलते समाज के कई लोगों को स्लॉट बुक करने में परेशानी हो रही है। टीकाकरण के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करने के लिए समाज के गुरुओं और महंतों द्वारा वीडियो बनाकर लोगों में बांटे गए हैं जो लोगों को वैक्सीन लेने के लिए जागरूक करता है। हिन्दुस्थान समाचार/हर्ष शाह

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in