दृष्टि IAS ने नेहा सिंह राठौर के पति को निकाला नौकरी से, टीचर ने विकास दिव्यकीर्ति सर को लेकर कही ये बात...

अब सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि 'दृष्टि' आईएएस कोचिंग सेंटर ने उनके पति हिमांशु सिंह को नौकरी से निकाल दिया है।
लोक गायिका नेहा सिंह राठौर
लोक गायिका नेहा सिंह राठौर

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। बीते दिनों कानपुर देहात में बुलडोजर से अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान मां-बेटी की मौत हुई थी। इसी घटना को लेकर बिहार की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने ‘यूपी में काबा’ गाने के जरिए कानपुर देहात के प्रशासन पर सवाल उठाए थे। अब सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि 'दृष्टि' आईएएस कोचिंग सेंटर ने उनके पति हिमांशु सिंह को नौकरी से निकाल दिया है। हालांकि उनके पति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद सफाई दी है।

हिमांशु सिंह की सफाई देने बाद भी लोग यकीन नहीं कर रहे

हिमांशु सिंह के सोशल मीडिया पोस्ट पर सफाई देने के बाद भी लोग मान रहे हैं कि उन्हें उनकी पत्नी को पुलिस से नोटिस मिलने की वजह से ही नौकरी से निकाला गया है।

हिमांशु सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट कर कहा- 'ये बात तथ्यात्मक रूप से एकदम सही है कि मुझसे दृष्टि संस्थान की तरफ से दो दिन पहले इस्तीफा मांगा गया था और मैंने कल अपना इस्तीफा दे दिया है, पर इस बात का नेहा को नोटिस दिए जाने से शायद ही कोई संबंध हो।'

विकास दिव्यकीर्ति सर की छवि धूमिल न की जाए

उन्होंने आगे लिखा- 'एक अध्यापक और एंप्लॉयर के रूप में विकास दिव्यकीर्ति सर का व्यवहार मेरे प्रति हमेशा स्नेहपूर्ण रहा है, और मैं बिल्कुल नहीं चाहता कि मेरे इस्तीफे को मुद्दा बनाकर उनकी छवि धूमिल की जाए'। विनम्र निवेदन है, ऐसा मत कीजिए।'

<iframe src="https://www.facebook.com/plugins/post.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2Fpermalink.php%3Fstory_fbid%3Dpfbid0cpHPqVMDeZ1suh2VwufKBgbopfe1BxMDgJPsGNiJtEEh5G4fp8hkC6Lj8SsFyjxal%26id%3D100000682426551&show_text=true&width=500" width="500" height="276" style="border:none;overflow:hidden" scrolling="no" frameborder="0" allowfullscreen="true" allow="autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share"></iframe>

बता दें कि कानपुर देहात में 13 फरवरी को अवैध अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान मां-बेटी की आग में जलने से मौत हो गई थी। इस घटना के संबंध में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने 'यूपी में काबा' गाना गया था। इसके बाद कानपुर देहात पुलिस ने उनपर कार्रवाई करते हुए सात सवालों का एक नोटिस जारी किया। जिसका जवाब तीन दिन के अंदर मांगा गया है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in