विधायक राघव चड्ढ़ा ने नारायणा के लोहा मंडी में सड़क और मुख्य द्वार के निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन
विधायक राघव चड्ढ़ा ने नारायणा के लोहा मंडी में सड़क और मुख्य द्वार के निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन

विधायक राघव चड्ढ़ा ने नारायणा के लोहा मंडी में सड़क और मुख्य द्वार के निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन

नई दिल्ली, 12 दिसम्बर (हि.स.)। दिल्ली के राजेन्द्र नगर के विधायक राघव चड्ढ़ा ने शनिवार को नारायणा के लोहा मंडी के अंदर की सड़कों और मुख्य द्वार के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। चड्ढ़ा ने कहा कि लोहा मंडी में सड़कों के साथ निश्चित प्रवेश द्वार और निकासी द्वार की पिछले 25 साल से आवश्यकता थी, जो अब 3 महीने के अंदर बन कर तैयार हो जाएगी। इसके साथ प्रवेश द्वार और निकासी द्वार बन जाने से लोहा मंडी की खूबसूरती भी बढ़ेगी। राघव चड्ढा ने कहा, 'मैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालजी को धन्यवाद देता हूं कि इस मुश्किल समय में भी उन्होंने राजेन्द्र नगर विधानसभा में विकास के कार्यों के लिए फंड मुहैया कराया और लोहा मंडी में ये निर्माण कार्य शुरू कराया।' उन्होंने लोहा मंडी के लोगों को भरोसा दिलाया कि लोहा मंडी के अंदर की सड़कों और मुख्य द्वार के निर्माण का काम तीन महीने में पूरा हो जाएगा। चड्ढ़ा ने कहा कि जहां एक तरफ पूरे देश में राज्य सरकारें वित्तीय परेशानियों से जूझ रही हैं, सांसदों पर विधायकों को फंड पर रोक तक लगी हुई है वैसे में मैं अपने विधानसभा के निवासियों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि राजेन्द्र नगर विधानसभा में फंड की कमी की वजह से कोई भी विकास कार्य ना ही टलेगा ना ही रुकेगा। अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक फंड जुटाना मेरी जिम्मेदारी है। मैंने कोरोना महामारी के दौरान भी फंड की कमी की वजह से कोई काम रुकने नहीं दिया और आगे भी मेरी विधानसभा में विकास के कार्य जारी रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रतीक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in