मास्क न पहनने वालों पर 2000 का जुर्माना बहुत बड़ी ज्यादती : गोयल
मास्क न पहनने वालों पर 2000 का जुर्माना बहुत बड़ी ज्यादती : गोयल

मास्क न पहनने वालों पर 2000 का जुर्माना बहुत बड़ी ज्यादती : गोयल

नई दिल्ली 23 नवम्बर (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 'क' से कोरोना और 'क' से केजरीवाल; दोनों ही जनता के लिए ख़तरा हैं। उन्होंने कहा कि मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माने की रकम 500 से बढ़ाकर 2000 रुपये कर देना बहुत बड़ी ज्यादती है। गोयल और पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा जनता को कोरोना से बचाने के लिए मंलगवार सुबह 11 बजे राजीव चौक मेट्रो के गेट नंबर 6 पर मुफ्त में मास्क वितरण करेंगे। गोयल और वर्मा ने सोमवार को संयुक्त बयान जारी कर कहा कि अगर केजरीवाल सरकार को मास्क न पहनने पर 2000 रुपये का जुर्माना करना ही है तो जुर्माने की रकम के बदले सरकार जुर्माना वसूलने वालों से दो हजार के मास्क दे। इस कार्य से सरकार के दो उद्देश्य पूरे हो जाएंगे। एक- उल्लंघन करने वाले पर जुर्माना लग जाएगा। दूसरा उसको मास्क भी मिल जाएगा। नेताद्वय ने कहा कि अभी तक दिल्ली में 5,29,863 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। दिल्ली में प्रतिदिन 1 लाख टेस्ट होने चाहिए, लेकिन अभी केवल 50 हजार ही हो रहे हैं। दिल्ली के अस्पतालों में आईसीयू बेड और वेंटिलेटर की कमी है। केजरीवाल सरकार कन्फ्यूजन से बाहर नहीं आ पा रही। कभी बाजारों को खोलने की बात करती है तो कभी बंद करने की बात कर रही है। जनता पर पाबंदियां लगाने के अलावा सरकार कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए कुछ भी नहीं कर रही। हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in