मानसून सत्र में भाजपा उठाएगी रेलवे ट्रैक पर झुग्गीवासियों का मुद्दा
मानसून सत्र में भाजपा उठाएगी रेलवे ट्रैक पर झुग्गीवासियों का मुद्दा

मानसून सत्र में भाजपा उठाएगी रेलवे ट्रैक पर झुग्गीवासियों का मुद्दा

नई दिल्ली, 12 सितंबर (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि आगामी 14 सितंबर से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र में भाजपा के विधायक रेलवे ट्रैक पर बसे 48 हजार झुग्गीवासियों के मामले को जोरशोर से उठाएंगे। उन्होंने कहा राजधानी दिल्ली में झुग्गी वालों के लिए 50 हजार मकान बनकर तैयार हैं लेकिन दिल्ली सरकार और उसके मुखिया ओछी राजनीतिक के चलते उन्हें आवंटन नहीं कर रहे हैं। भाजपा झुग्गीवासियों के परिवारों को इन्हीं मकानों में बसाएगी, क्योंकि इनके निर्माण में 50 प्रतिशत हिस्सा केंद्र सरकार का भी लगा हुआ है। दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष बिधूड़ी ने शनिवार को भाजपा विधायक दल के साथ आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा कि विपक्षीय दल भाजपा मानसून सत्र में उन तमाम मुद्दों को भी जोरशोर से उठाएगी,जिन्हें दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी लगातार आंदोलन करती आई है। बिधूड़ी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की है कि इस बार दिल्ली विधानसभा के एकदिवसीय मानसून सत्र को बढ़ाकर पांच दिवसीय किया जाए। उन्होंने कहा कि राजधानी के बिजली उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं और पेयजल आपूर्ति संबंधी दिक्कतों की शिकायते भी लगातार मिल रही हैं। सड़कों पर बसें बहुत कम हैं, सार्वजनिक परिवहन प्रणाली पूरी तरह चरमरा गई है। सड़कें टूटी होने से स्थिति और गंभीर हो गई है। इन सभी मुद्दों को भाजपा जोर शोर से मानसून सत्र में उठाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in