महिला सुरक्षा के लिए आरपीएफ का 'मेरी सहेली' अभियान
महिला सुरक्षा के लिए आरपीएफ का 'मेरी सहेली' अभियान

महिला सुरक्षा के लिए आरपीएफ का 'मेरी सहेली' अभियान

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (हि.स.)। ट्रेनों में महिलाओं के साथ हो रही छेड़छाड़ एवं अन्य अपराध को रोकने के लिए रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने रविवार को 'मेरी सहेली' नाम से एक अभियान की शुरुआत की। इसके तहत सोमवार को दूसरे दिन तक राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में 68 ट्रेनों में कुल 324 महिला यात्रियों को मदद पहुंचाई जा चुकी है। आरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ट्रेन में महिला सुरक्षा उनके लिए प्रथम है। अधिकारी की मानें तो इस अभियान के तहत अकेली जा रही महिला यात्रियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। दरअसल, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स द्वारा शुरू किए गए इस अभियान में उन महिला यात्रियों का ध्यान रखा जाता है, जो सफर में अकेले या 3 तक की संख्या में सफर करती हैं। ऐसी महिलाओं के लिए सफर शुरू होने पर ही ट्रेन में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की महिला अधिकारी उनसे संपर्क करेगी। इन महिलाओं को कंट्रोल के पास उनकी पूरी जानकारी और सहायता के लिए एक नंबर दिया जाएगा, जिसका इस्तेमाल वह अपने सफर के दौरान कर सकती हैं। इसी के साथ महिला का पीएनआर नंबर और सीट नंबर आगे के रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स अधिकारियों के साथ साझा किया जाएगा। जिससे उन्हें आगे के सफर में कोई दिक्कत न हो और रास्ते में अगर कोई घटना होती है तो उससे समय रहते बचा जाये। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in