पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने चांदनी चौक में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने चांदनी चौक में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने चांदनी चौक में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे धूल प्रदूषण विरोधी अभियान के तहत बुधवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने चांदनी चौक में पुनर्निमाण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे पास पिछले कई दिनों से शिकायत आ रही थी कि यहां पर दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करके निर्माण कार्य चल रहा है। इस शिकायत पर हम यहां पर औचक निरीक्षण करने आए हैं। पर्यावरण मंत्री राय ने कहा कि निरीक्षण के दौरान हमने मौके पर पाया कि निर्माण साइट पर अभी तक सारे मानदंड का पालन किया जा रहा है। यहां के अधिकारी बता रहे हैं कि धूल उड़ने से रोकन के लिए यहां पर पानी के चार टैंकर लगाए गए हैं और पानी का लगातार छिड़काव किया जा रहा है और निरीक्षण के दौरान जगह-जगह पानी का छिड़काव होता पाया गया है। इनका कहना है कि यहां पर रात में इलाके के लोग मलबा लाकर डाल देते हैं, इसलिए हमने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यहां पर जो भी मलबा पड़ रहा है, उसको पीडब्ल्यूडी, एमसीडी के साथ मिलकर साफ करें, क्योंकि इसकी पहरेदारी कोई नहीं कर सकता है। राय ने कहा कि अधिकारियों को निर्माण साइट पर सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं, क्योंकि यहां पर घनी आबादी है इसलिए यहां पर किसी तरह की लापरवाही पाई जाएगी, तो कार्रवाई की जाएगी। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि प्रदूषण का मसला किसी एक एजेंसी का नहीं है, बल्कि यह मसला लोगों की जिंदगी का है। अगर कहीं भी, कोई भी प्रदूषण पैदा कर रहा है, चाहे पीडब्ल्यूडी कर रहा हो, एमसीडी हो, निजी संस्था हो या फिर कोई व्यक्तिगत कर रहा है, वह बंद होना चाहिए। उसको रोकने के लिए सभी एजेंसियों को मिलकर काम करने की जरूरत है। हिन्दुस्थान समाचार/ वीरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in