दिल्लीवासियों को प्रदूषित जल पीने पर मजूबर कर दिया केजरीवाल ने : गुप्ता
दिल्लीवासियों को प्रदूषित जल पीने पर मजूबर कर दिया केजरीवाल ने : गुप्ता

दिल्लीवासियों को प्रदूषित जल पीने पर मजूबर कर दिया केजरीवाल ने : गुप्ता

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली भाजपा ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल सरकार कोरोना, वायु प्रदूषण और यमुना नदी में अमोनिया के बढ़ते स्तर को रोकने जैसे कई मोर्चों पर फेल साबित हो रही है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि अगर समय से केजरीवाल ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कोई कदम उठाया होता तो आज प्रदूषण में इतनी वृद्धि नहीं होती। केजरीवाल ने यहां के लोगों को प्रदूषित जल पीने को मजबूर कर दिया है। उन्होंने केजरीवाल को चुनौती दी कि मुख्यमंत्री मेरे साथ चलें। मैं बताऊंगा कि कहां-कहां से दिल्ली में जहरीला पानी आ रहा है? गुप्ता ने शनिवार को एक बयान में कहा कि विधानसभा चुनाव के समय केजरीवाल ने जनता से एक वादा किया था कि 2020 से लोगों को अमोनिया रहित पानी मिलेगा, लेकिन उस वादे पर कोई काम नहीं हुआ और लोग आज भी अमोनिया वाला पानी पीने को मजबूर हैं। दिल्ली जल बोर्ड के मुखिया खुद अरविंद केजरीवाल हैं लेकिन जल प्रदूषण को रोकने की बजाय उन्होंने दिल्लीवासियों को राम भरोसे छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल दिल्लीवासियों के हितों में किए गए वादों को सिर्फ प्रचार में प्रदर्शित न करें बल्कि उसे जमीन पर भी उतारें ताकि दिल्लीवासियों की तकलीफ कम हो और उन्हें प्रदूषण से होने वाली समस्याओं का सामना न करना पड़े। हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in