दिल्लीवासियों की एकजुटता ने लगातार दूसरे साल डेंगू को हराकर मिसाल कायम की : केजरीवाल
दिल्लीवासियों की एकजुटता ने लगातार दूसरे साल डेंगू को हराकर मिसाल कायम की : केजरीवाल

दिल्लीवासियों की एकजुटता ने लगातार दूसरे साल डेंगू को हराकर मिसाल कायम की : केजरीवाल

नई दिल्ली, 08 नवम्बर(हि.स.)। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डेंगू विरोधी अभियान ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ के अंतिम सप्ताह दिल्ली के लोगों को अभियान में सक्रिय भागीदारी करने के लिए बधाई दी। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली बधाई! डेंगू के खिलाफ 10 हफ्ते चली मुहिम में आपकी सहभागिता और एकजुटता ने लगातार दूसरे साल इस बीमारी को हराकर मिसाल कायम की है। डेंगू से इस बार एक भी मौत नहीं हुई। दिल्लीवासियों की प्रतिबद्धता को सलाम। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कहा कि केजरीवाल सरकार के ‘10 हफ्ते 10 बजे, 10 मिनट’ का अभियान यह उदाहरण पेश करता है कि सरकार के तत्वावधान में संचालित अभियान कितना प्रभावी है और इससे ठोस परिणाम निकल सकते हैं। हम सभी मिलकर डेंगू से होने वाली मौतों को शून्य पर लाने में सफल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रतीक खरे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in