दिल्ली के किसानों को नहीं मिला एमएसपी का फायदा : राघव चड्ढा
दिल्ली के किसानों को नहीं मिला एमएसपी का फायदा : राघव चड्ढा

दिल्ली के किसानों को नहीं मिला एमएसपी का फायदा : राघव चड्ढा

नई दिल्ली, 08 अक्टूबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने पिछले 5 वर्षों में दिल्ली के एक भी किसान से एमएसपी पर फसल की उपज नहीं खरीदी है, जो यह साबित करता है कि वह किसान विरोधी है। एफसीआई ने 2015 के बाद से दिल्ली के बाजारों से एक रुपये की भी कोई खरीद नहीं की है। हमारे अधिकारियों, मंडी अध्यक्षों और मंत्रियों ने लगातार केंद्र को पत्र लिखे हैं और यह केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि वह किसानों से फसल की उपज एमएसपी पर खरीदे। राघव चड्ढा ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में किसी भी संस्था ने हमारे किसानों की मदद नहीं की है, जिससे किसान को अपनी उपज कम कीमत में बेचनी पड़ रही है। दिल्ली के किसान भाजपा की असंवेदनशीलता और झूठे वादों के कारण निजी व्यापारियों की दया पर निर्भर हैं। चड्ढा ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री ने कुछ ही हफ्तों पहले देश के किसानों से कहा था कि रिफाॅर्म बिल किसानों और मंडियों के खिलाफ नहीं है, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का फायदा मिलता रहेगा और मंडियां भी अपना कामकाज करती रहेंगी, लेकिन दिल्ली के किसानों को तो एमएसपी का कोई फायदा ही नहीं मिला। दिल्ली का गरीब किसान जो दिन-रात कड़ी मेहनत करता है, ताकि हमारी थाली में अनाज पहुंच सके, उसके साथ यह धोखा है। केन्द्र सरकार ने दिल्ली के किसानों को बिचैलियों के हाथों में लुटने के लिए छोड़ दिया है और दिल्ली के किसान एमएसपी से कम भाव पर अपना अनाज बेचने को मजबूर है। राघव चड्ढा ने बताया कि दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने केन्द्रीय कृषि मंत्री को कई चिट्ठियां लिखीं और किसानों के हित के लिए तुरंत हस्तक्षेप की मांग की, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। हिन्दुस्थान समाचार /प्रतीक खरे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in