डेंगू, मलेरिया मुक्त अभियान : एनडीएमसी ने मुख्यमंत्री आवास में किया दवाइयों का छिड़काव
डेंगू, मलेरिया मुक्त अभियान : एनडीएमसी ने मुख्यमंत्री आवास में किया दवाइयों का छिड़काव

डेंगू, मलेरिया मुक्त अभियान : एनडीएमसी ने मुख्यमंत्री आवास में किया दवाइयों का छिड़काव

नई दिल्ली, 12 सितम्बर (हि.स.)। उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) का डेंगू, मलेरिया एवं चिकनगुनिया मुक्त दिल्ली अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में निगम ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में दवाइयों के छिड़काव के साथ सैनिटाजेशन भी किया। एनडीएमसी के नेता सदन योगेश कुमार वर्मा ने बताया कि निगम द्वारा विगत 25 अगस्त से आगामी 30 सितम्बर तक चलाये जा रहे डेंगू, मलेरिया एवं चिकनगुनिया मुक्त दिल्ली अभियान के अंतगर्त शनिवार को निगम द्वारा इन बीमारियों से बचाव के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास में दवाइयों का छिड़काव किया गया। इसके साथ ही निगम कर्मियों ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए वहां सैनिटाजेशन भी किया। वर्मा ने बताया कि भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहे उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा अपने सीमित संसाधनों के बाबजूद निगम के अधीन क्षेत्रों में इन जानलेवा बीमारियों के प्रति कोई कोताही नहीं बरती गयी है। पिछले 25 अगस्त से निगम के सभी वार्डों में क्षेत्रीय पार्षदों व पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों की आपसी समन्वय द्वारा निगम वार्डों में निरंतर दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि हमारा यह अभियान निगम के समस्त 104 वार्डों में आने वाले 30 सितम्बर तक चलाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ वीरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in