जिन किसानों को आतंकी-देशद्रोही बताया जा रहा उन्हीं के भाई-बेटे बॉर्डर पर देश की सुरक्षा कर रहे : अरविंद केजरीवाल
जिन किसानों को आतंकी-देशद्रोही बताया जा रहा उन्हीं के भाई-बेटे बॉर्डर पर देश की सुरक्षा कर रहे : अरविंद केजरीवाल

जिन किसानों को आतंकी-देशद्रोही बताया जा रहा उन्हीं के भाई-बेटे बॉर्डर पर देश की सुरक्षा कर रहे : अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली, 14 दिसम्बर (हि.स.)। केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है। वहीं, किसानों के समर्थन में आज कई राजनीतिक दिलों ने उपवास रखा है। इसी बीच अन्नदाताओं के समर्थन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने उपवास रखा है। इस दौरान सोमवार को पार्टी कार्यालय ने केजरीवाल ने कहा कि दुख होता है जब किसानों को बदनाम करने के लिए कहा जाता है कि किसान आतंकवादी हैं, देशद्रोही हैं, किसान टुकड़े-टुकड़े गैंग और चीन-पाकिस्तान के एजेंट हैं। बता दूं इन्हीं किसानों के भाई-बेटे चीन और पाकिस्तान के बॉर्डर पर बैठकर देश की सुरक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते मैं भी किसानों के पास जाना चाह रहा था लेकिन इन्होंने मेरे दरवाजे बंद कर दिए मुझे जाने नहीं दिया। लेकिन हमें क्या फर्क पड़ता है हमने घर पर बैठकर ही किसानों के आंदोलन की सफलता के लिए प्रार्थना कर ली। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज किसानों के समर्थन में पूरा देश है, देश का किसान इन तीन काले कानूनों से डरा हुआ है क्योंकि इनके लागू होने के बाद उसकी ज़िंदगी में भूचाल आ गया है। जब किसान सड़कों पर विरोध में है तो ये उसे देश की सुरक्षा के लिए खतरा, नक्सली बोल रहे हैं। मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी पहले दिन से किसानों के आंदोलन के समर्थन में है। हमने दिल्ली में स्टेडियम को जेल बनने से रोका, किसानों की सेवा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री को हाउस अरेस्ट किया गया लेकिन हमारी लड़ाई और समर्थन जारी रहेगा। आप विधायक राघव चड्ढ़ा ने कहा कि हमारे देश का किसान हमारा अन्नदाता है, हमारे किसानों के खून-पसीने की मेहनत से हमारी थाली सजती है क्यों आज कुछ लोग उन्हें अपराधी या आतंकवादी साबित करना चाहते हैं। चड्ढ़ा ने कहा कि आज हमारे देश का किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है तो कुछ लोग उसे अपराधी और आतंकवादी कह रहे हैं, अगर किसी को इस देश का किसान अपराधी लगता है तो उसे पाकिस्तान चले जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी इंसान को भारत देश का अन्नदाता आतंकवादी नजर आता है तो वो इंसान राष्ट्रविरोधी है, उसकी जगह भारत माता के हृदय में नहीं है, उस इंसान को पाकिस्तान चले जाना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार /प्रतीक खरे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in