जनऔषधि केंद्र खुलने से दिल्लीवासियों को मिलेगा बड़ा लाभ: आदेश गुप्ता
जनऔषधि केंद्र खुलने से दिल्लीवासियों को मिलेगा बड़ा लाभ: आदेश गुप्ता

जनऔषधि केंद्र खुलने से दिल्लीवासियों को मिलेगा बड़ा लाभ: आदेश गुप्ता

नई दिल्ली, 27 दिसम्बर (हि.स.) । दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने रविवार को अशोक विहार के भारत नगर में जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान गुप्ता ने सभी को जन औषधि केंद्र से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि योजना एक महत्वकांक्षी योजना है जिसके माध्यम से दवाइयां मार्केट रेट से सस्ती मिलती है। इन जन औषधि केंद्रों से दिल्ली की जनता को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में लगातार जन औषधि केंद्र खुल रहे हैं। आने वाले दिनों में दिल्ली में जन औषधि केंद्र के लगभग 500 आउटलेट खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों के माध्यम से अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत एक रुपए की न्यूनतम कीमत में सैनिटरी नैपकिन दिए जा रहे हैं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजकुमार भाटिया, उपाध्यक्ष बलराम गुप्ता, जिला महामंत्री कल्पना आनंद, मंडल अध्यक्ष अमन ढाका, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रदीप वर्मा, ऋचा गोविल, जसपाल कक्कड़, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र अनु मेडिकोज के संचालक इंदरजीत नेगी सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in