कोरोना से प्रभावित नहीं हुआ दिल्लीवासियों का उत्साह
कोरोना से प्रभावित नहीं हुआ दिल्लीवासियों का उत्साह

कोरोना से प्रभावित नहीं हुआ दिल्लीवासियों का उत्साह

नई दिल्ली, 15 अगस्त(हि.स.)। कोरोना संक्रमण के बीच देश में शुक्रवार को 74वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। एक ओर जहां प्रदेशों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल सरकारी अमलों के साथ हर्षोउल्लास से स्वतंत्रता दिवस का उत्सव माना रहे हैं, वहीं आम लोगों का उत्साह भी कोई कम नहीं है। कोरोना संक्रमण के कारण भी दिल्ली के आम लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। जगह जगह दिल्ली की रिहायसी कॉलोनियों के लोग भी उत्साहपूर्वक स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मना रहे हैं। दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी, ग्रेटरकैलाश, सरितविहार, बदरपुर इत्यादि कॉलोनियों की रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने पार्कों में तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान गाया। कार्यक्रमों में कॉलोनियों के लोगों ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया। यहां कोरोना संक्रमण से बचाव के दिशा-निर्देशों का भी ख्याल रखा गया। एनटीपीसी बदरपुर, डीडीए फ्लैट्स और शहीद भगत सिंह पार्क में स्थानीय वेलफेयर एसोसिएशन ने स्वतंत्रा दिवस का भव्य कार्यक्रम किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुंदर कान्याल ने हिन्दुस्थान समाचार के साथ बातचीत में कहा, "हमने आज स्वतंत्रता दिवस अपने पदाधिकारियों और बस्ती के लोगों के साथ मनाया है। कार्यक्रम में लोगों के बीच उचित दूरी बनी रहे इसके लिए हमने गोले बना दिए थे। सभी लोगों को पहले से ही सूचित कर दिया था कि मास्क लगाना अनिवार्य है। हमने ध्वजारोहण अपनी कॉलोनी के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति से कराया है। ध्वजारोहण के तुरंत बाद सबने राष्ट्रगान गाया और मिठाइयां बाटी गईं। कोरोना के कारण पहले जैसा कार्यक्रम तो नहीं हो पाया। जिसमें बच्चों के खेल कूद, पेंटिंग, गीत एवं कविता के कार्यक्रम किये जाते थे।" हिन्दुस्थान समाचार/ रतन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in