कोरोना के बढ़ते ही सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने वकीलों को दी राहत, वर्चुअल रूप से हो सकते हैं पेश

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे की बात करें तो इस दौरान कोविड के 4,435 नए मरीज मिले हैं।
कोरोना के बढ़ते ही सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने वकीलों को दी राहत
कोरोना के बढ़ते ही सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने वकीलों को दी राहत

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने वकीलों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि वकील चाहें तो कोर्ट में वर्चुअल पेश हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट में आने की जरूरत नहीं है। देश में लगातार कोरोना बढ़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से उन्होंने कहा कि अगर बढ़ते कोरोना के बीच कोई वकील अगर कोर्ट नहीं आना चाहे तो उसे इससे छूट मिल सकती है। वर्चुअल तरीके से कोर्ट में मामले की पैरवी की जा सकती है। बता दें कि इससे पहले भी कोविड बढ़ने पर कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई होती थी।

अब तक कोरोना वायरस से 4,41,79,712 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं

बता दें कि देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे की बात करें तो इस दौरान कोविड के 4,435 नए मरीज मिले हैं। वहीं चिंता वाली बात यह रही कि इस दौरान 11 संक्रमित लोगों की मौत इस बीमारी के कारण हो गई। इस अवधि में 2,508 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक कोरोना वायरस से 4,41,79,712 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट की बात की जाए तो यह 98.76 प्रतिशत है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in