एनडीएमसी को उत्कृष्ट स्ट्रीट लाइटिंग व्यवस्था के लिए मिला हुडको पुरस्कार : महापौर
एनडीएमसी को उत्कृष्ट स्ट्रीट लाइटिंग व्यवस्था के लिए मिला हुडको पुरस्कार : महापौर

एनडीएमसी को उत्कृष्ट स्ट्रीट लाइटिंग व्यवस्था के लिए मिला हुडको पुरस्कार : महापौर

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) को देश की सभी स्थानीय निकायों में सबसे उत्कृष्ट स्ट्रीट लाइटिंग व्यवस्था के लिए हुडको पुरस्कार मिला है। एनडीएमसी के महापौर जय प्रकाश ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि "पर्यावरण प्रबंधन, ऊर्जा संरक्षण और ग्रीन बिल्डिंग" श्रेणी में स्वचालित आधारित एलईडी लाइट्स व्यवस्था को लागू करने के लिए यह पुरस्कार मिला है। महापौर जय प्रकाश ने प्रेस वार्ता में बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने यह पुरस्कार जीत कर एक बड़ी उपलब्धी हासिल की है। निगम ने हुडको पुरस्कार में पहली बार भाग लिया था और सभी पैमानों पर खरा उतने पर निगम को यह पुरस्कार और एक लाख रुपये की इनामी राशि मिली है। महापौर ने बताया कि निगम ने स्वचालित आधारित एलईडी लाइट्स व्यवस्था को लागू कर करीब 2 लाख पारंपरिक स्ट्रीट लाइटों को एलईडी लाइट्स में बदलने का कार्य किया है। इससे लगभग 65 प्रतिशत तक बिजली की खपत में बचत हो रही है। इसके परिणामस्वरूप कार्बन डाईऑक्साइड के उत्सर्जन में लगभग 20000 टन की कमी हुई और प्रतिवर्ष लगभग 90 मिलियन यूनिट बिजली की बचत करने से पर्यावरण को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। उन्होंने बताया कि उत्तरी दिल्ली निगम को इस योजना को लागू करने से लगभग 50 करोड़ रुपये प्रति वर्ष और कुल लगभग 450 करोड़ रुपये की बचत हुई है। सात वर्षों के उपरान्त सभी स्ट्रीट लाईट निगम की सम्पति हो जाएगी। इस योजना पर निगम ने एक भी पैसा खर्च नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सरकार जब भी कोई योजना लाती है तो वो नागरिकों की भलाई के लिए लाती है। हम बाकि क्षेत्रों में भी उत्तरी दिल्ली निगम की रैंकिंग में सुधार लाने के प्रयास कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ वीरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in