37 फीसदी वीवीपैट मशीनों में खराबी पाए जाने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि एक रिपोर्ट के अनुसार 37 फीसदी वीवीपैट मशीनें खराब पाई गई हैं।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा

नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि 37 फीसदी वीवीपैट मशीनें खराब पाई गई हैं। ये मशीनें वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव व अन्य चुनावों में उपयोग की गई थीं। ऐसे में सरकार सहित दूसरे जिम्मेदार संस्थानों पर सवाल खड़ा होता है। इससे जनता के मन में चुनावी व्यवस्था को लेकर संशय भी पैदा होता है। जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए ठीक नहीं है।

37 फीसदी वीवीपैट मशीनें खराब पाई गई

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि एक रिपोर्ट के अनुसार 37 फीसदी वीवीपैट मशीनें खराब पाई गई हैं। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से लेकर आगे के तमाम चुनावों में इन मशीनों का भी इस्तेमाल किया गया है। एक ही सीरीज के सीरियल नंबर वाली हजारों मशीनों के खराब होने पर भी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार बताए कि वह क्या छुपाना चाहती ?

Related Stories

No stories found.