the-lowest-death-toll-in-the-last-24-hours-in-delhi-is-below-five-after-several-months
the-lowest-death-toll-in-the-last-24-hours-in-delhi-is-below-five-after-several-months

दिल्ली में बीते 24 घण्टे में सबसे कम मौत आंकड़ा कई महीने बाद पांच के नीचे

नई दिल्ली, 23 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी में दूसरी लहर में शुक्रवार को पहला मौका आया जब मरने वालों का आंकड़ा पांच के नीचे आ गया । दिल्ली सरकार की तरफ से जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 115 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 198 लोग डिस्चार्ज हुए और 4 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। इन आंकड़ों को मिलाकर राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले 14,33,590 हो गये हैं। जबकि 14,06,958 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 24,952 पर पहुंच चुकी है। कोरोना संक्रमण के फिलहाल एक्टिव केस 1,680 हो चुके हैं। भले ही दिल्ली में दूसरी लहर अपने घटते क्रम की तरफ हो लेकिन देश में डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर चिंताएं बढ़ गई है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट से महिला की मौत की पुष्टि राज्य सरकार ने की है। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र में 21 डेल्टा प्लस कोविड वैरिएंट के रोगियों में से एक 80 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई है। नए अध्ययन से अब यह स्पष्ट हो रहा है कि डेल्टा वेरिएंट शुरुआती कोरोना वायरस से करीब 172 फीसदी ज्यादा संक्रामक है। इसी प्रकार डेल्टा प्लस में हुए म्यूटेशन से यह संक्रामकता और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in