Manipur Violence: मणिपुर में फिर हुई हिंसा, दंगाइयों ने कई मकानों को किया आग के हवाले, इंटरनेट बंद

इंफाल के न्यू चेकॉन इलाके में एक स्थानीय बाजार में जगह को लेकर मैतई और कुकी समुदाय के बीच मारपीट हो गई। इसके बाद मामला हिंसक होता चला गया।
दंगाइयों ने कई मकानों को किया आग के हवाले
दंगाइयों ने कई मकानों को किया आग के हवाले

नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में कुछ दिनों के लिए हिंसा रुकने के बाद सोमवार को फिर सुलग गई है। यहां पर राजधानी इंफाल के न्यू लेमबुलेन इलाके में शरारती तत्वों ने खाली मकानों में आग लगा दी। इसके बाद वहां पर माहौल संवेदनशील बना हुआ। फिलहाल, मौके पर पहुंचकर पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने स्थिति को अपने नियंत्रण में कर रखा है।

बता दें कि मणिपुर में मैतई आरक्षण को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते कई दिनों तक मणिपुर में हिंसा भड़ गई थी। 15 मई तक हिंसा में करीब 73 लोगों की मौत की खबर थी। इसके अलावा दंगाइओं ने कई घरों को आग के हवाले कर दिया था।

मैतई और कुकी समुदाय की बीच हुई मारपीट

बताया जा रहा है कि इंफाल के न्यू चेकॉन इलाके में एक स्थानीय बाजार में जगह को लेकर मैतई और कुकी समुदाय के बीच मारपीट हो गई। जिसके बाद उपद्रवियों ने खाली घरों कोआग के हवाले कर दिया। हालात पर काबू पाने के लिए सेना और अर्धसैनिक बल तैनात हैं।

पांच दिन इंटरनेट सेवाएं बंद

मणिपुर के गृह मंत्रालय की ओर जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य में किसी तरह के दुष्प्रचार और अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए अगले पांच दिनों तक यानी 26 तक इंटरनेट सर्विस को बंद किया जा रहा है।

अन्य ताजा तरीन खबरों को पढ़ने के लिए हमारी बेवसाइट www.raftaar.in पर जाएं