so-far-395-people-died-due-to-corona-in-delhi
so-far-395-people-died-due-to-corona-in-delhi

दिल्ली में अब तक कोरोना से सर्वाधिक 395 लोगों की मौत

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली में कोरोना ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। दिल्ली सरकार की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार जहां बीते 24 घण्टे में कोरोना संक्रमण के चलते 395 लोगों ने दम तोड़ दिया वहीं 24,235 नए संक्रमित मिले हैं। लिहाजा कोरोना का पॉजीटिविटी रेट बीते कुछ दिनों से 32.82 प्रतिशत के आसपास ही बना हुआ है। सरकारें कुछ भी दावा करें लेकिन सच्चाई ये है कि दिल्ली इन दिनों कोरोना के नए हॉटस्पॉट के रूप में पनप रही है, लेकिन सरकार की सोच इससे उलट है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के संक्रमण दर में गिरावट आई है। चार दिन पहले तक दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 36 फीसदी थी जो अब गिरकर 31.76 फीसदी पर आ गई है। जैन ने कहा है कि दिल्ली के लिहाज से यह एक अच्छा संकेत है। अगर यही ट्रेंड एक हफ्ते बना रहता है तो इससे स्थिति में सुधार के संकेत माने जा सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in