मच्छरों से बचाव के लिए एसडीएमसी 49 जलाशयों में पाल रही गंबूसिया मछली
मच्छरों से बचाव के लिए एसडीएमसी 49 जलाशयों में पाल रही गंबूसिया मछली

मच्छरों से बचाव के लिए एसडीएमसी 49 जलाशयों में पाल रही गंबूसिया मछली

नई दिल्ली, 18 जुलाई (हि.स.)। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) कोविड-19 से निपटने के साथ-साथ मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए भी काम कर रहा है। निगम मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया आदि से बचाव के लिए नया तरीका अपना रहा है। इसके लिए निगम एक ऐसी मछली का पालन कर रहा है, जो इन मच्छरों के लार्वा को खा जाती है। इस मछली का नाम गंबूसिया है और निगम इसका 49 जलाशयों में पालन कर ही है। एसडीएमसी की महापौर अनामिका सिंह ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। अनामिका सिंह ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम 49 जलाशयों में गंबूसिया मछली का पालन कर रही है। ये मछली मच्छरों के लार्वा को खा जाती हैं। मानसून में इन मछलियों को सभी जल निकायों में छोड़ा जाएगा। इससे डेंगू, मलेरिया एवं अन्य बीमारी से बचा जा सके। उल्लेखनीय है कि गंबूसिया नाम की इस मछली की खासियत होती है कि यह पानी में पैदा होने वाले मच्छर के लार्वा को खा जाती है। इससे मच्छर पैदा नहीं होते। आसपास के लोगों को मच्छरों से पैदा होने वाली बीमारियों मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारी होने का खतरा कम हो जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/ वीरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in