SC ने दिल्ली के शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने के मामले पर की सुनवाई, LG दफ्तर को भेजा नोटिस

दिल्ली सरकार की ओर से वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि उप-राज्यपाल ये तय कर रहे हैं कि कौन शिक्षक विदेश जाएगा और वो कब जाएगा।
 सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली, एजेंसी। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड में भेजने के मामले पर सुनवाई करते हुए दिल्ली के उप-राज्यपाल दफ्तर को नोटिस जारी किया है। दो हफ्ते बाद इस मामले की सुनवाई होगी।

उप-राज्यपाल बिना वजह इस मामले में दखल दे रहे

दिल्ली सरकार की ओर से वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि उप-राज्यपाल ये तय कर रहे हैं कि कौन शिक्षक विदेश जाएगा और वो कब जाएगा। दिल्ली सरकार का कहना है कि उप-राज्यपाल बिना वजह इस मामले में दखल दे रहे हैं। उप-राज्यपाल ने शर्तों के साथ शिक्षकों को फिनलैंड जाने की अनुमति दी है, जिसका दिल्ली सरकार विरोध कर रही है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in