मोदी सरकार को सच पसंद नहीं, सच कहने की सजा भोग रहे पूर्व राज्यपाल मलिक : पवन खेड़ा

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि मलिक ने बीते दिनों 300 करोड़ की घूस से जुड़ा एक खुलासा किया है।
 कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा Shahbaz Khan

नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सच कहने के चलते पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को पद से हटा दिया गया। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि मलिक ने बीते दिनों 300 करोड़ की घूस से जुड़ा एक खुलासा किया है। इस खुलासे में उन्होंने आरएसएस से जुड़े एक व्यक्ति का नाम लिया है। ऐसे में मामले की जांच होनी चाहिए। जिससे सच सामने आए।

मलिक जम्मू-कश्मीर का जिम्मा संभाल चुके

खेड़ा ने कहा कि मलिक हमेशा से सच कहते रहे हैं। जो मोदी सरकार को पसंद नहीं है। इस लिए उन्हें पद से हटा दिया गया। खेड़ा ने कहा कि मलिक जम्मू-कश्मीर का जिम्मा संभाल चुके हैं। वह अपनी सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय को पत्र लिख चुके हैं लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं दी जा रही है। जबकि गुलाम नबी आजाद को सुरक्षा और बंगला दोनों दिया गया है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in