sahitya-akademi-to-broadcast-films-on-late-litterateurs
sahitya-akademi-to-broadcast-films-on-late-litterateurs

दिवगंत हुए साहित्यकारों पर फिल्मों का प्रसारण करेगी साहित्य अकादेमी

नई दिल्ली, 31 मई (हि.स.)। साहित्य अकादेमी हाल ही में दिवगंत हुए प्रख्यात साहित्यकारों पर पांच दिन फिल्मों के प्रसारण का कार्यक्रम अपने यूट्यूब और फेसबुक चैनल पर 'स्मृति' शीर्षक से आयोजित कर रही है। इन वृत्तचित्र फिल्मों का प्रसारण 1 से 5 जून के बीच में सायं 4 बजे किया जाएगा। साहित्य अकादेमी के सचिव के. श्रीनिवासराव ने सोमवार को बताया कि साहित्यकार शंख घोष, मनोज दास, सुगाता कुमारी, रेवा प्रसाद द्विवेदी और चंद्रनाथ मिश्र 'अमर' हाल ही के दिनों में कोरोना महामारी आदि के चलते हमारे बीच नहीं रहे हैं। इन सबकी स्मृति को नमन करने के लिए वृत्तचित्र फिल्मों को प्रसारित करने का निर्णय लिया गया है, जिससे उनके हजारों चाहने वाले उनके बारे में और विस्तार से जान सकें। हिन्दुस्थान समाचार/पवन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in